नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में 90 दिन से भी कम का समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमला तेज कर दिया है।
लखनऊ। अक्सर ही चर्चा में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो पत्र भेजा है, उससे सनसनी फैल गई है। पत्र में रिजवी ने सभी प्राथमिक मदरसे बंद करने की मांग की है। उनकी दलील है कि अगर यह सभी प्राथमिक मदरसे बंद नहीं हुए तो भारत में 15 वर्ष में आधे मुस्लिम आइएसआइएस समर्थक हो जाएंगे।
चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि दोनों देशों में गुरु नानक देव जी से संबंधित स्थानों के पुरातन और विरासती रूप को बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा है कि ये सिखों की आस्थाअों से जुड़े हैं।
नई दिल्ली। राजनीति का स्तर किस हद तक गिर गया है, इसका अंदाजा बहुजन समाज पार्टी के नेता के हालिया बयान से लगाया जा सकता।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर यूपी में सपा और बसपा की सीटों और गठबंधन का औपचारिक ऐलान कल यानी शनिवार को हो सकता है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान कर सकते हैं।
नई-दिल्ली। एचएएल (HAL) के सीएमडी ने आज संसद में तीनों सेना के प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत,एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ और नौसेना प्रमुख सुनील लांबा आज सुबह ही रक्षा मंत्री से मिलने के लिए संसद पहुंचे थे।
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसद आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि मायावती ने इस फैसले को भाजपा की राजनीतिक चाल करार देते हुए सवाल किया कि सरकार ने ये फैसला पहले क्यों नहीं किया? मायावती ने मोदी सरकार के इस फैसले को गरीब सवर्णों के लिए 'राजनीतिक छलावा' बताया।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए इवीएम (EVM) में डाले गए वोटों से वीवीपैट (VVPAT) का मिलान करने की मात्रा को 10 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसदी किए जाने का निर्देश चुनाव आयोग को देने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केंद्रीय चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है।
पलामू। पलामू में करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता को संबोधित करते हुए, सभास्थल पर मौजूद विशाल भीड़ का सिर झुकाकर अभिनंदन कर नव वर्ष की शुभकामना दी। अंग्रेजों को नाको चने चबाने वाले पलामू की धरती के वीरों को नमन किया।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफगानिस्तान नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फब्ती कसने पर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने एक स्वर में विरोध दर्ज किया है। भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत के विकास कार्य के लिए युद्धग्रस्त देश के लोग उन्हें धन्यवाद देते नहीं थकते हैं।